Nojoto: Largest Storytelling Platform

चेहरा जो तेरा, उदास हो जाए, तो हमको याद करना दिल

चेहरा जो तेरा, उदास हो जाए, तो हमको याद करना 
दिल जो तेरा कोई दुखाए तो हमको याद करना
और अभी तुम अपनों को परखो और गैरों को आजमाओ
 जब सब से मन भर जाए तो हमको याद करना

क्योंकि हम तो ना गैर थे ना अपने थे
 ना हकीकत थे ना सपने थे
 आंखें बंद करके तुझे खुदा माना था मैंने
 अब आंख जो तेरी खुल जाए तो हमको याद करना
 
दिल जो तेरा, कोई दुखाए, तो हमको याद करना....

हमें तो बस, तेरा ना होने के गिले थे
और तू कदर करती भी कैसे...?
हम जो तुझे मुफ्त में मिले थे
कर के देखना कभी, जो तेरे लिए किया
मेरी कीमत पता चल जाये, तो हमको याद करना...

दिल जो तेरा, कोई दुखाए, तो हमको याद करना....
 #shayari #shayri #shayarioftheday #shayrilovers
चेहरा जो तेरा, उदास हो जाए, तो हमको याद करना 
दिल जो तेरा कोई दुखाए तो हमको याद करना
और अभी तुम अपनों को परखो और गैरों को आजमाओ
 जब सब से मन भर जाए तो हमको याद करना

क्योंकि हम तो ना गैर थे ना अपने थे
 ना हकीकत थे ना सपने थे
 आंखें बंद करके तुझे खुदा माना था मैंने
 अब आंख जो तेरी खुल जाए तो हमको याद करना
 
दिल जो तेरा, कोई दुखाए, तो हमको याद करना....

हमें तो बस, तेरा ना होने के गिले थे
और तू कदर करती भी कैसे...?
हम जो तुझे मुफ्त में मिले थे
कर के देखना कभी, जो तेरे लिए किया
मेरी कीमत पता चल जाये, तो हमको याद करना...

दिल जो तेरा, कोई दुखाए, तो हमको याद करना....
 #shayari #shayri #shayarioftheday #shayrilovers