वही हिंदी जिसमें देश का सर्वोच्च न्यायालय नहीं सुनता। जिस माध्यम में माँ बाप अपने बच्चों को पढाना नहीं चाहते। जिसमे सेवा आयोगों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को कम नंबर आते हैं। जिस माध्यम के छात्रों को अक्सर ऐसी हीन भावना से देखा जाता है कि उनका आत्मविश्वास ही कम हो जाता है। फिर भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं। #हिंदी_दिवस ©Prabodh Prateek #Hindidiwas