Nojoto: Largest Storytelling Platform

पचमढ़ी की यात्रा पचमढ़ी,यह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद

पचमढ़ी की यात्रा
पचमढ़ी,यह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्तिथ है हरियाली और वन्य जीवों से परिपूर्ण सतपुड़ा के घने जंगलों से घिरा बहुत ही सुंदर और मोहक स्थान है जो की हिल स्टेशन है यहा आपको प्रसिद्ध पांडव गुफा, जटा शंकर मंदिर ,धूपगढ़ ,अनेक वाटरफॉल और भी कई अन्य प्रसिद्ध चीजें देखने को मिलती है मैं अगस्त 2021 को अपने परिवार के साथ कार में पचमढ़ी घूमने जा रही थी रास्तें में पिपरिया के पास हमें एक बहुत ही दर्दनाक दुर्घटना देखने को मिली थी सड़क पर एक मोटर साइकिल के साथ 2 व्यक्ति गिरे पड़े थे और उनके आस-पास खून ही खून था और चारों तरफ लोग खड़े होकर देख रहे थे हमनें भी अपनी गाड़ी रोकी और देखा, हम उनकी मदद कर पाते,पर बहुत देर हो चुकी थी शायद वो 2 व्यक्ति जो सड़क पर गिरे पड़े थे वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे बहुत ही खतरनाक दृश्य था जिसे देखकर मैं बहुत सहम गई थी हा मैं नही जानती थी वो कौन थे पर वो किसी के तो खास थे और कोई तो होगा जो उनका इंतजार कर रहा होगा और वो इंतजार जो कभी खत्म ना होने वाला था और मैं रोने लगी थी। अब इस हादसें में चाहे  जिसकी भी गलती हो, पर जान तो जा चुकी थी जो अब कभी वापस नही आने वाले थे। इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि कृपया सड़कों पर सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाये ,गाड़ी अपनी धीमी गति से चलाये आपकी एक गलती से आपकी और किसी दूसरे की जान को खतरा हो सकता है ।ध्यान रखिये जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है  आपके अपनों के लिए ,और खुद के लिए अपना ध्यान रखिये । "धन्यवाद"

©Priya Korwate कृपया सड़कों पर गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाये 🙏 #safarnama #story #Storywriting #writer #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #safar #Life 
#Nature
पचमढ़ी की यात्रा
पचमढ़ी,यह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्तिथ है हरियाली और वन्य जीवों से परिपूर्ण सतपुड़ा के घने जंगलों से घिरा बहुत ही सुंदर और मोहक स्थान है जो की हिल स्टेशन है यहा आपको प्रसिद्ध पांडव गुफा, जटा शंकर मंदिर ,धूपगढ़ ,अनेक वाटरफॉल और भी कई अन्य प्रसिद्ध चीजें देखने को मिलती है मैं अगस्त 2021 को अपने परिवार के साथ कार में पचमढ़ी घूमने जा रही थी रास्तें में पिपरिया के पास हमें एक बहुत ही दर्दनाक दुर्घटना देखने को मिली थी सड़क पर एक मोटर साइकिल के साथ 2 व्यक्ति गिरे पड़े थे और उनके आस-पास खून ही खून था और चारों तरफ लोग खड़े होकर देख रहे थे हमनें भी अपनी गाड़ी रोकी और देखा, हम उनकी मदद कर पाते,पर बहुत देर हो चुकी थी शायद वो 2 व्यक्ति जो सड़क पर गिरे पड़े थे वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे बहुत ही खतरनाक दृश्य था जिसे देखकर मैं बहुत सहम गई थी हा मैं नही जानती थी वो कौन थे पर वो किसी के तो खास थे और कोई तो होगा जो उनका इंतजार कर रहा होगा और वो इंतजार जो कभी खत्म ना होने वाला था और मैं रोने लगी थी। अब इस हादसें में चाहे  जिसकी भी गलती हो, पर जान तो जा चुकी थी जो अब कभी वापस नही आने वाले थे। इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि कृपया सड़कों पर सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाये ,गाड़ी अपनी धीमी गति से चलाये आपकी एक गलती से आपकी और किसी दूसरे की जान को खतरा हो सकता है ।ध्यान रखिये जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है  आपके अपनों के लिए ,और खुद के लिए अपना ध्यान रखिये । "धन्यवाद"

©Priya Korwate कृपया सड़कों पर गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाये 🙏 #safarnama #story #Storywriting #writer #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #safar #Life 
#Nature