Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगता है, मुझे अपने दिल में रख पाना मुश्किल है, अप

लगता है, मुझे अपने दिल में रख पाना मुश्किल है, 
अपनों की कतार में,  मेरी जगह बनाना मुश्किल है।

छोड़ सकते हो भरी महफ़िल में  जब यूँ तन्हा मुझे,
लगता है, फिर सरेआम मुझे अपनाना मुश्किल है।

समझने को  कभी ज़िन्दगी कम, कभी पल काफ़ी,
बेवजह तो कुछ नहीं शायद समझना मुश्किल है। 

चाहो गर, तो दिल की बात  कहने के तरीक़े कई, 
जताना ही नहीं चाहो गर तो निभाना मुश्किल है। 

वक़्त आने पे ज़माने में हर कोई बदलता है 'धुन', 
बदल लिए ख़ुदा जब, तब मेरा रहना मुश्किल है।  ♥️ Challenge-651 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
लगता है, मुझे अपने दिल में रख पाना मुश्किल है, 
अपनों की कतार में,  मेरी जगह बनाना मुश्किल है।

छोड़ सकते हो भरी महफ़िल में  जब यूँ तन्हा मुझे,
लगता है, फिर सरेआम मुझे अपनाना मुश्किल है।

समझने को  कभी ज़िन्दगी कम, कभी पल काफ़ी,
बेवजह तो कुछ नहीं शायद समझना मुश्किल है। 

चाहो गर, तो दिल की बात  कहने के तरीक़े कई, 
जताना ही नहीं चाहो गर तो निभाना मुश्किल है। 

वक़्त आने पे ज़माने में हर कोई बदलता है 'धुन', 
बदल लिए ख़ुदा जब, तब मेरा रहना मुश्किल है।  ♥️ Challenge-651 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।