Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी आँखों में डूब जाना भी अभी बाकी है फ़र्द-ऐ-मुह

तेरी आँखों में डूब जाना भी अभी बाकी है
फ़र्द-ऐ-मुहब्बत का खो जाना अभी बाकी है

जीते-जी मुहब्बत करते रहे उम्र सारी
तेरी याद में मर जाना अभी बाकी है

कई सारी कलम लिखने को उठी 
लिखा हुआ पढ़ना अभी बाकी है 

लगी रही नजरे उफ़ूक पर रातभर 
ज़हन में सवेरा होना अभी बाकी है 

पढ़ते रहे धर्म किताबों में, रिवायत है 
कि अदब-ए-इंसानियत अभी बाकी है 

अभी तो़ कुछ ग़ज़ले ही लिखी है 'Vj'
कि तुम्हें शा़यर होना अभी बाकी है . "अभी बाकी है " #इश्क़ #मुहब्बत #गहराई #हकीकत #धर्म  #लेखन #शा़यर #गज़ल #कविता ##vijendrapathak 

" गोपालदास 'नीरज' जी " की कविता से प्रभावित होकर लिखी गयी मेरी एक ग़ज़ल.  Nojoto Nojoto Hindi Nojoto News Vikash kumar sharma 🏃🏃🏃 Kalika Jitendra Singh
तेरी आँखों में डूब जाना भी अभी बाकी है
फ़र्द-ऐ-मुहब्बत का खो जाना अभी बाकी है

जीते-जी मुहब्बत करते रहे उम्र सारी
तेरी याद में मर जाना अभी बाकी है

कई सारी कलम लिखने को उठी 
लिखा हुआ पढ़ना अभी बाकी है 

लगी रही नजरे उफ़ूक पर रातभर 
ज़हन में सवेरा होना अभी बाकी है 

पढ़ते रहे धर्म किताबों में, रिवायत है 
कि अदब-ए-इंसानियत अभी बाकी है 

अभी तो़ कुछ ग़ज़ले ही लिखी है 'Vj'
कि तुम्हें शा़यर होना अभी बाकी है . "अभी बाकी है " #इश्क़ #मुहब्बत #गहराई #हकीकत #धर्म  #लेखन #शा़यर #गज़ल #कविता ##vijendrapathak 

" गोपालदास 'नीरज' जी " की कविता से प्रभावित होकर लिखी गयी मेरी एक ग़ज़ल.  Nojoto Nojoto Hindi Nojoto News Vikash kumar sharma 🏃🏃🏃 Kalika Jitendra Singh