वो कई हिस्सों में बट गई थी जिंदगी किस कदर सिमट गई थी उसके पीछे मैं भागा बच्चों सा वो पतंगों की तरह कट गई थी उसको रखा था जिस जगह मैंने उस जगह से जरा वो हट गई थी वो कई दिन से रोना चाहती थी एक दिन फिर वो मुझसे लिपट गई थी अलविदा कह कर जा रही थी वो जाते-जाते पर वो पलट गई थी ©Lucky Boy वह कई हिस्सों में #Love #Nojoto #luckyboyfriend