Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल युवाओं में धैर्य का अभाव है अजीब सी चिड़चिड़ा

आजकल युवाओं में धैर्य का अभाव है
अजीब सी चिड़चिड़ापन का प्रभाव है 
तमाम वारदातों में युवा ही शामिल हैं
परिवारों के भविष्य की दलदल में नाव है
आजकल युवाओं.....
इसके कारण युवा हैं या परिवार के माली
कैसा इन्हें मिलता संस्कारों का छांव है
सोचिए समझिए इस विषय की गंभीरता
युवाओं और बुजुर्गो में कैसा टकराव है
आजकल युवाओं.....
इस समस्या का समाधान सबको चाहिए
उदासीन जीवन में ये रहस्यमय ठहराव है
अगर अब न सम्हले तो मौका न आयेगा
"सूर्य" के संकेतों में सिर्फ़ एक भाव है
आजकल युवाओं.....

©R K Mishra " सूर्य "
  #युवा#और#धैर्य  Sethi Ji Babli Gurjar PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Babita Kumari Rama Goswami