Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूने माथे पर एक छोटी सी बिंदी कमाल कर गयी... उसकी

सूने माथे पर एक छोटी सी बिंदी कमाल कर गयी...
उसकी झुकी नज़रे जब उठी तो मानो धड़कन ही रुक गयी...
खुले केशो को हाथों से उसका यूं छटकाना...हाय !
दिल में प्रेम की बरसात कर गयी...
मुस्कुराकर वो , हाल और बहाल कर गयी... 
बुद्धू सा था मैं मुझको वो दिवाना कर गयी...

©Nikita Sharma (Ni-Chha)
  #bindi#beauty