#DearZindagi *****चलें आओ*****बड़े दिलकश नजारें हैं कहां हो तुम चले आओ तुम्हें आवाज देता दिल कहां हो तुम चले आओ,*****बड़ी बेताब है आंखें नजर तू क्यों नहीं आता ढूंढती तुमको हैं आंखें कहां हो तुम चले आओ,*****तेरी आवाज सुनने को धड़कता रहता हैं यह दिल बड़ी बेताबियां दिल में कहां हो तुम चले आओ,*****नजारें खूबसूरत हैं नहीं लगता हैं दिल मेरा दिल में तन्हाईयां हैंअब कहां हो तुम चले आओ*****दल की हसरत करो पूरी आ भी जाओ मेरे हमदम न खेलों दिल से तुम मेरे कहां हो तुम चले आओ,। ©Savitri Parveen Kumar #DearZindagi