जिंदगी मे अगर सब कुछ मन जैसा होता। ना दुःखी,पीडीत होता कोई, ना दुराचार,दुर्व्यवहार करता कोई। सब जीते अपनी ही मस्ती में, खाते-पीते खोये रहते विलासिता की कश्ती में। कोई ना होता अमीर,ना होता कोई गरीब, सबने ही पूरा कर लिया होता सपना अपना करीब। एक सुंदर #collab रचना का सार..📖 की ओर से। #कितनाअच्छाहोता #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi