White तेरी मोहब्बत के बिना मेरा हर शब्द ज़िंदा लाश हैं इस हीरे को भी अपने जोहरी की तलाश हैं झूम उठेगा मेरा रोम - रोम छू कर तेरे जिस्म को जैसे मौसम में पतझड़ के बाद आता पलाश हैं बुरायों से भरा हुआ हमारा समाज हैं आज कल दबाई जा रही हर किसी का आवाज़ हैं यह इश्क़ भी दो धारी तलवार होती हैं दोस्तों किसी की लूट जाती ज़मीन , किसी को मिल जाता सारा आकाश हैं ना जाने हमारी ज़िन्दगी हमसे क्यों निराश हैं लगता पल - पल हो रहा हमारे हमारे हुनर का नाश हैं सपने देखता हूँ आज कल एक ऐसी उम्मीद की जहाँ आज भी मेरी ज़िन्दगी तेरे दिल का क़ाश हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji #sad_quotes #Sethiji #19march #Trending #Zindagi #nojotohindi #nojotoshayari #nojotoapp