#OpenPoetry गांवों में बसता है भारत गांव में रमता है राम गांव में सत्कार आज भी देखो मेरा प्यारा गांव गांव की मिट्टी आज भी न्यारी सोंधी खुशबू से महके आज भी देती है सबको हरियाली गांव हमारा सबसे प्यारा यह भारत का है उजियारा प्रदूषण से वंचित आज भी हमारा प्यारा गांव गांवों में बसता है भारत गांव में रमता है राम सुबह सुबह धूप निराली पड़ती है ओस की बूंदों पर इंद्रधनुष सा खिच जाता है सबका मन मोह लेता है ऐसा है गांव का जीवन गांवो में बसता है भारत गांव में रमता है राम