Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry गांवों में बसता है भारत गांव में रमता

#OpenPoetry गांवों में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम
 गांव में सत्कार आज भी
 देखो मेरा प्यारा गांव 
गांव की मिट्टी आज भी न्यारी
 सोंधी खुशबू से महके आज भी
 देती है सबको हरियाली 
गांव हमारा सबसे प्यारा 
यह भारत का है उजियारा 
प्रदूषण से वंचित आज भी
 हमारा प्यारा गांव 
गांवों में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम 
सुबह सुबह धूप निराली 
पड़ती है ओस की बूंदों पर 
इंद्रधनुष सा खिच जाता है 
 सबका मन मोह लेता है 
ऐसा है गांव का जीवन
 गांवो  में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम
#OpenPoetry गांवों में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम
 गांव में सत्कार आज भी
 देखो मेरा प्यारा गांव 
गांव की मिट्टी आज भी न्यारी
 सोंधी खुशबू से महके आज भी
 देती है सबको हरियाली 
गांव हमारा सबसे प्यारा 
यह भारत का है उजियारा 
प्रदूषण से वंचित आज भी
 हमारा प्यारा गांव 
गांवों में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम 
सुबह सुबह धूप निराली 
पड़ती है ओस की बूंदों पर 
इंद्रधनुष सा खिच जाता है 
 सबका मन मोह लेता है 
ऐसा है गांव का जीवन
 गांवो  में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम