Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी बंदिश सी है ना इस शहर की जिंदगी में लोग टहल

कितनी बंदिश सी है ना इस शहर की जिंदगी में 
लोग टहलने के लिए भी पार्क में आते है 
एक और गांव के लोग है 
एक घर से दूसरे घर जाते जाते ही उतना सफ़र तय कर जाते है
❤️💚
मोहल्ले के लोग ही एक दूसरे से अनजान से है
एक और गांव है 
जिनसे बनती भी नहीं उनकी खुशियों में भी शरीक हो आते है 
💚❤️
माना यहां तरक्की की रफ़्तार थोड़ी तेज है ,, आधुनिक दुनियां है 
वक़्त जैसे मुठ्ठी में रेत है 
ये शहर खूबसूरत तो है पर यहां 
मेरे गांव जैसे माहौल नहीं बन पाते है
❤️💚

©Vikas shyoran गांव 
#Nojoto #Trending   sanjeev Mohd Masroor KKKushwaha BhawnaBeautyExpert Riya katara
कितनी बंदिश सी है ना इस शहर की जिंदगी में 
लोग टहलने के लिए भी पार्क में आते है 
एक और गांव के लोग है 
एक घर से दूसरे घर जाते जाते ही उतना सफ़र तय कर जाते है
❤️💚
मोहल्ले के लोग ही एक दूसरे से अनजान से है
एक और गांव है 
जिनसे बनती भी नहीं उनकी खुशियों में भी शरीक हो आते है 
💚❤️
माना यहां तरक्की की रफ़्तार थोड़ी तेज है ,, आधुनिक दुनियां है 
वक़्त जैसे मुठ्ठी में रेत है 
ये शहर खूबसूरत तो है पर यहां 
मेरे गांव जैसे माहौल नहीं बन पाते है
❤️💚

©Vikas shyoran गांव 
#Nojoto #Trending   sanjeev Mohd Masroor KKKushwaha BhawnaBeautyExpert Riya katara
vikasshyoran3084

Vikas

Silver Star
Growing Creator