मुझे पता है तेरी बेरुखी का मेरे लिए तू बूरा सही झूठा गुस्सा करता है हाथ छुड़ा कर देख तो सही मुझे पता है तेरी ज़िन्दगी में, मेरे लिए जगह थोड़ी कम है मेरे लिए काफ़ी है तू अपने दिल का कोना, बढ़ा कर देख तो सही कहदे मुझसे बेशक तेरे दिल में जो कोई , बात अगर है मुझे पाने की ख़ुशी है या मुझे खो देने का डर है मै नहीं कहती मुझे आजमा,ले चाहे तो करके देख तो सही खमोशिया अगर चुभती है मेरी मेरी आंखो में एक बार देख तो सही जो मेरी उलझनों से उलझता है तू एक बार मुझे समझ कर देख तो सही ☝😓#ऋतु #karke dekh toh sahi