Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे पता है तेरी बेरुखी का मेरे लिए तू बूरा सही झू

मुझे पता है तेरी बेरुखी का
मेरे लिए तू बूरा सही
झूठा गुस्सा करता है 
हाथ छुड़ा कर देख तो सही 
मुझे पता है तेरी ज़िन्दगी में,
मेरे लिए जगह थोड़ी कम है
मेरे लिए काफ़ी है
तू अपने दिल का कोना,
बढ़ा कर देख तो सही 
कहदे मुझसे बेशक
तेरे दिल में जो कोई ,
बात अगर है
 मुझे पाने की ख़ुशी है
या मुझे खो देने का डर है
मै नहीं कहती मुझे आजमा,ले
चाहे तो करके देख तो सही
खमोशिया अगर चुभती है मेरी
मेरी आंखो में एक बार देख तो सही
जो मेरी उलझनों से उलझता है तू
एक बार मुझे समझ कर देख तो सही
☝😓#ऋतु #karke dekh toh sahi
मुझे पता है तेरी बेरुखी का
मेरे लिए तू बूरा सही
झूठा गुस्सा करता है 
हाथ छुड़ा कर देख तो सही 
मुझे पता है तेरी ज़िन्दगी में,
मेरे लिए जगह थोड़ी कम है
मेरे लिए काफ़ी है
तू अपने दिल का कोना,
बढ़ा कर देख तो सही 
कहदे मुझसे बेशक
तेरे दिल में जो कोई ,
बात अगर है
 मुझे पाने की ख़ुशी है
या मुझे खो देने का डर है
मै नहीं कहती मुझे आजमा,ले
चाहे तो करके देख तो सही
खमोशिया अगर चुभती है मेरी
मेरी आंखो में एक बार देख तो सही
जो मेरी उलझनों से उलझता है तू
एक बार मुझे समझ कर देख तो सही
☝😓#ऋतु #karke dekh toh sahi
jeniyasunehapal1800

teri mohabat

New Creator