मेरी उससे पहली मुलाकात कॉलेज में वो अधूरी रह गई थी बात, बहुत ढूंढा उस लड़के ने उस लड़की को हर जगह-हर बार, फिर सोशल साइट पर मिले दोनों एक बार, इस बार लड़के ने कर दिया था इजहार, और लड़की ने भी फिर नहीं किया था इनकार, फिर कुछ महीनों बाद होनी थी उनकी पहली मुलाकात, उस दिन हवा थी मध्यम,सुहाना था मौसम, जो देखा था ख्वाब हकीकत हो रहा था इस बार, मन में थे बहुत से विचार, पर मिले जब दोनों भूल गये सबकुछ, थोड़े से वो दोनों शर्माये से, थोड़े से वो दोनों घबराये से, पर इस पहली मुलाकात में नहीं लगे थे वो दोनों एक दूसरे को अंजान, ऐसे लगा कितने सालो से हर रोज होती हैं मुलाकात, अब पहले बोले कौन, दोनों थे खामोश, पल भर की थी वह मुलाकात, आँखों ही आँखों कर ली थी उन दोनों ने बात, चुप थे वो दोनों पर ऐसे लग रहा था जैसे कह सुन रहे हैं दोनों सब बात, मन में हिलोरे ले रहा था प्यार, दोनों खुश थे कि आज हुई पहली मुलाकात, कितना अच्छा कितना सच्चा था उनका व्यवहार, और जब नजरें मिलती तो चेहरे पर आ जाती मुस्कान , आज भी जब उस जगह से गुजरते हैं तो याद आ जाती है उन्हें वो पहली मुलाकात...💞 #FirstMeeting #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoshayri #Truelove #vocollagekapyar #Firstmeetingpart-2 #PehliMulakat 💞👫 उनसे वो पहली मुलाकात part-2