5 हज़ार करोड़ का मालिक, लंदन से बेरिस्टर जिसको किसी चीज़ की कमी नही जो लंदन में लक्ज़री लाइफ़ जी सकता था, इंडिया आने की उसको कोई ज़रूरत ही नही थी, जो कई बार सांसद रत्न से नवाज़ा गया, जिससे हैदराबाद में हिन्दू मुस्लिम हर शख़्स ख़ुश है, जिसने अपने पैसे से ग़रीबों के लिए 4 हज़ार बैड का हॉस्पिटल बनवाया, और उस हॉस्पिटल की 3 महीने की फ़ीस मात्र 10 रुपय रखी, जिसने करोड़ों रुपय की प्रॉपर्टी स्कूल कालेजो को दान कर दी, जिसने मुसलमानो को एक अपनी पहचान दी, जो सदन में खड़ा होकर सिर्फ़ मुसलमानो के हक़ की बात करता है, जिसके भाई को चाकुओं गोलियों से छलनी कर दिया गया लेकिन फिर भी वो मुसलमानो के हक़ की बात करता रहा जिससे कोई नेता या न्यूज़ एंकर बात (डिपेट) करने से कतराता है ये वो ही असद ऊद्दिन ओवेसी है, जिनकी ओकात नही उसका नाम लेने उसके सामने खड़ा होने की जिनको आधी नोलेज नही वो भी उसको गालियाँ देते है, अगर ओवेसी मुस्लिम ना होकर हिन्दू होता तो संघी उसके पैर धोकर पानी पीते उसकी ग़लती ये है की वो मुस्लिम है और मुस्लिम के हक़ की बात करता है, कश्मीर में आतंक के ख़िलाफ़, बिहार में भगवा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ ओवेसी आवाज़ उठाता है, कोंग्रेस नही #सीपी #OwaisiBrothers_Zindabaad #AIMIM_ZINDABAD #Barrister_Asaduddin_Owaisi_Sahab_Zindabaad----------