Nojoto: Largest Storytelling Platform

हादसे से अनजान उस राह पर खड़ी थीं मैं अपनो से दुर

हादसे से अनजान उस राह पर खड़ी थीं मैं
अपनो से दुर थी फिर भी अड़ी थी मैं
कुछ तो तकदीर का भी दोष होगा
वरना यूं सफ़र में टूटी पड़ी न होती
कुछ तो बात थीं मुझमें 
जो हार कर भी हारी नहीं
कुछ तो कमी थीं तुझमें 
जो जीत कर भी जीता नहीं तू

©Araianu
  #sadquotes  life quotes in hindi quotes on life very sad love quotes in hindi