लोग कहते हैं रात में नैय्या पार नहीं होती, पथिक को राह आसान नहीं होती। मैं कहता हूं कि, वो लोग झूठ कहते हैं कि रात में नैय्या पार नहीं होती, कैसे नहीं होगी, अब उस नांव को भी खुद बनाना है, और रात को भी अपना बनाना है, क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। ©Vivek Kumar #कोशिश #करने #वालों #की #हार #नहीं #होती । #SuperBloodMoon