Nojoto: Largest Storytelling Platform

*कजरी तीज* तीज का त्यौहार आया, खुशियों की बहार लाय

*कजरी तीज*
तीज का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आस्था और विश्वास का पर्व आया,
समेटे अपनों का प्यार संग लाया,
सुहागन को सौलह श्रृंगार भाया,
देख जिसे साजन का मन हर्षाया,
लग गये जगह-2 बागों में झूले,
झूलते झूला बचपन लौट आया,
काजल, मेहंदी, करके सारे अलंकार,
पायल की छन छन से खुशहाल परिवार,
तीज माता को रिझाने का अपना प्रयास,
बारीश की फुहार हैं खुशियों भरा संसार,
तीज माता से करती मैं यही अरदास,
हर नारी को देना आप अखंड सुहाग,
विश्वास आप पर मेरी श्रद्घा आप में अपार,
हर तीजणी को मिले मनचाहा भरतार।

©Priya Gour Happy teej ❤❤❤
#TeejFestival 
#teej2021
#nojotowriters 
#25aug 9:21
*कजरी तीज*
तीज का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आस्था और विश्वास का पर्व आया,
समेटे अपनों का प्यार संग लाया,
सुहागन को सौलह श्रृंगार भाया,
देख जिसे साजन का मन हर्षाया,
लग गये जगह-2 बागों में झूले,
झूलते झूला बचपन लौट आया,
काजल, मेहंदी, करके सारे अलंकार,
पायल की छन छन से खुशहाल परिवार,
तीज माता को रिझाने का अपना प्रयास,
बारीश की फुहार हैं खुशियों भरा संसार,
तीज माता से करती मैं यही अरदास,
हर नारी को देना आप अखंड सुहाग,
विश्वास आप पर मेरी श्रद्घा आप में अपार,
हर तीजणी को मिले मनचाहा भरतार।

©Priya Gour Happy teej ❤❤❤
#TeejFestival 
#teej2021
#nojotowriters 
#25aug 9:21
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator