छोटी सी उम्र में एक सपना क्रान्ति का देख लिया , घर

छोटी सी उम्र में एक सपना क्रान्ति का देख लिया ,
घर परिवार सब छोड़ अपनी मिट्टी को सबकुछ मान लिया ।

हो गए वो अपनी मिट्टी पर क़ुर्बान यु ही नहीं वो " शहीद भगत सिंह" कहलाते है 
ह्दय में देश के लिए प्रेम आँखों मे उनके ज्वाला है ।  
कांप उठे दुशमन के पैर केवल नाम सुनकर उनका वो तो हमारे महान क्रान्तिकारी भगत सिंह कहलाते है ।

जिनकी इन्कलाब कि बोली है 
वो वीर , बुद्धिमान है मेरे पूजनीय और मेरी प्रेरणा 
जिनके विचार आज भी हमारे दिल में है 
वो हमारे पूजनीय हमारी शान भगत सिंह कहलाते है ।


anjali Singh #bhagatsingh 
#MyThoughts 
#भगतसिंह 
#भगत_सिंह_जयंती 
#jaihind
छोटी सी उम्र में एक सपना क्रान्ति का देख लिया ,
घर परिवार सब छोड़ अपनी मिट्टी को सबकुछ मान लिया ।

हो गए वो अपनी मिट्टी पर क़ुर्बान यु ही नहीं वो " शहीद भगत सिंह" कहलाते है 
ह्दय में देश के लिए प्रेम आँखों मे उनके ज्वाला है ।  
कांप उठे दुशमन के पैर केवल नाम सुनकर उनका वो तो हमारे महान क्रान्तिकारी भगत सिंह कहलाते है ।

जिनकी इन्कलाब कि बोली है 
वो वीर , बुद्धिमान है मेरे पूजनीय और मेरी प्रेरणा 
जिनके विचार आज भी हमारे दिल में है 
वो हमारे पूजनीय हमारी शान भगत सिंह कहलाते है ।


anjali Singh #bhagatsingh 
#MyThoughts 
#भगतसिंह 
#भगत_सिंह_जयंती 
#jaihind
anjalisingh2869

Anjali Singh

Bronze Star
New Creator