Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुभ प्रभात हर वक़्त तेरी जुस्तजू

शुभ प्रभात                
 हर वक़्त तेरी जुस्तजू तेरी आरज़ू बनी रहती है,

तेरी खुश्बू से हस्ती मेरी हरदम महकती रहती है,

बेताब रहता हूँ तुझे अपने अंदर समाने के लिए,

वजूद में तेरे एक अजब सी मस्ती रहती है,

आब - ए - हयात से कम नहीं है तू 'दोस्त' के लिए, ये और बात है कि दुनिया सारी तुझे 'चाय☕🫖' कहती है.

• विशाल  'दोस्त'.  
                
                                           शुभ प्रभात

©Sachin Yadav chyi per shayri #GingerTea #shyari

chyi per shayri #GingerTea #shyari

0 Views