अकेली जिंदगी (कविता) जिंदगी बस वही जो हम आज जी लें कल जो जिएंगे वो उम्मीद होगी ऐ जिंदगी! सच में कभी कभी थकावट महसूस होती है जिंदा रहने के लिए हर कदम परीक्षा से गुजरना पड़ता है अपनी जिंदगी का तू अकेला मुसाफिर है बेगाने हैं जो अपना जताते हैं छोड़ जायेंगे साथ तेरा एक दिन राहों में वो जो आज खुद तेरा हमसफर बताते हैं जीवन जिसके नाम कर दिया उसी ने मेरा साथ छोड़ दिया आजमा के रास्ते में फिर उस मोड़ पर अपना मुख मोड़ लिया।। #kkpc21 #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #similethougths #अकेलीजिंदगी ( कविता)