अब तुम्हे जरूरत नही मुझसे दूरी बनाने की जा तेरी खातिर में ही तुझसे दूर चला जाऊंगा अब तुम्हे जरूरत नही मुझे आंखे दिखाने की जा अब में तेरी नजरो से भी दूर चला जाऊंगा ओ यारा तुझे परेशान करता था दिन भर मुझसे बात करने को इंतजार करता रहता था तेरी एक झलक देखने को अब तुम्हे जरूरत नहीं परेशान होने की जा तेरी खातिर खुद को इतना व्यस्त बना लूंगा ना तेरी याद आयेगी ना तुझे बात करने को कहूंगा तेरी छोटी छोटी बातो पर तेरी फिक्र करना तुम कैसी हो? सब ठीक है ना? मुझसे बात करो ना? हर रोज तूझसे एक ही सवाल पूछना तुझे अच्छा नही लगता था ना? अब जरूरत नही तुझे मेरे इन सवालों से नाराज होने की जा तेरी खातिर तेरी फिक्र करना छोड़ दूंगा दिन भर ऑनलाइन रहकर तेरे ऑनलाइन आने का इंतजार करता हु तुझे तेरी उम्मीद से ज्यादा यारा प्यार करता हु अब तुझे फिक्र करने की जरूरत नही अब ना ऑनलाइन रहूंगा ना तुझे मेसेज कर परेशान करूंगा। जा सनम खुश रह अब तेरे किसी फैसले पर मैं सवाल नही करूंगा। #अशरफ