आजकल आसमान कितना साफ नज़र आता है न, खामोश रहकर भी कितना कुछ कह देता है ✨। ओज़ोन परत भी अपने आप ठीक हो रही है, क्राइम्स भी कम क्या बन्द ही हो गए हैं बिल्कुल, जिसका सुबूत अखबार के पन्नों में आयी कमी है। बहुत कुछ है जो बदलता सा जा रहा है, कुछ बाहरी दुनिया में तो कुछ घर की दुनिया में, तो कुछ आन्तरिक मन में। यकीनन इसका कारण हमहीं लोगों के बीच के लोग हैं, जो अपने आगे न तो आन्तरिक दुनिया को समझते हैं और न ही बाहरी दुनिया को। आज ये सब बन्द हैं, या यूँ कहें की मजबूर हैं अपने ही बनाये पिंजरों में कैद होने को तो सब कुछ बदलता सा नज़र आ रहा है। जानती हूँ कोरोना वायरस का आना, बहुत ही विनाशकारी है, लेकिन ज़रा सोचिये अगर ये न आता तो क्या हमें ये सब चीज़े कभी अचानक से इतनी अच्छी तरह से बदलती हुई नज़र आतीं? कुछ क्या, हममें से अधिकांश लोगों का ये मानना है कि मनुष्य अपने कर्मों की वज़ह से स्वर्ग या नर्क में जाता है, लेकिन मेरा मानना है कि आपके कुकृत्य या अच्छाई का परिणाम आपको यहीं इसी जन्म में मिलता है। जो भी है आज़ है, अगर आज़ अच्छा रखेंगे तो हमारा आने वाला कल भी अच्छा ही होगा। अभी भी कुछ लोग जग जायें तो बेहतर होगा, क्यूँकि अगर आप अब भी जग गये तो देश जग जायेगा! Please #BeAHuman #BeSerious #SaveNature_saveU_saveUs_SaveTheWorld #stayHome_HavePrecautions_BeatCoronaVirus -Renu Gupta #BeAHuman