White तेरे धरम -करम से उदासीन हो गया हूं मैं। अब उस तरफ से बड़ा बेयकीन हो गया हूं मैं। इतनी घुट्टी पिला दी है राजनीति की दुनाली से, मेरे अपनों को भी पट्टी पढ़ा दी है जुगाली से, घुटने टेक दिए मैं ने कि दीन हो गया हूं मैं। अब तो सारे रिश्तों में मेरी जैसे परछाईं है, चर्चे हैं, नास्तिक है, फिर कर्म क्या,तन तनहाई है, उनके ख्यालों बुरा बड़ा जहीन हो गया हूं मैं ©BANDHETIYA OFFICIAL #Sad_Status #धर्म से परे! भक्ति गाना भक्ति सॉन्ग भक्ति वीडियो भक्ति गाना भोजपुरी जय हनुमान