Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ नाम मात्र शब्द में ही पूरा जग पर्याप्त हैं जो

माँ नाम मात्र शब्द में ही पूरा जग पर्याप्त हैं
जो न जाने इसका अर्थ, उनका जीवन आज भी अभिशाप है
"माँ की ममता" में ही तो पूरी शक्ति का एहसास है
खुशनसीब है वो, जिसके पास माँ का आशीर्वाद है #ShayariAajBhi 
प्रतियोगिता संख्या 1.  में भाग लेने के लिए हमें Follow करें फिर Collab करें। 
1. दिए गए विषय पर रचना‌ लिखें ।
2. रचना 4 पंक्ति में होनी चाहिए।
3. उर्दू रचनाकार उर्दू के शब्दों मे रचना कर सकते हैं पर लिपि हिंदी होनी चाहिए
4.  मात्राओं का ध्यान रखें।
5. रचना मौलिक होनी चाहिए।
6. समय 10:00 PM , 19/04/2020 तक
माँ नाम मात्र शब्द में ही पूरा जग पर्याप्त हैं
जो न जाने इसका अर्थ, उनका जीवन आज भी अभिशाप है
"माँ की ममता" में ही तो पूरी शक्ति का एहसास है
खुशनसीब है वो, जिसके पास माँ का आशीर्वाद है #ShayariAajBhi 
प्रतियोगिता संख्या 1.  में भाग लेने के लिए हमें Follow करें फिर Collab करें। 
1. दिए गए विषय पर रचना‌ लिखें ।
2. रचना 4 पंक्ति में होनी चाहिए।
3. उर्दू रचनाकार उर्दू के शब्दों मे रचना कर सकते हैं पर लिपि हिंदी होनी चाहिए
4.  मात्राओं का ध्यान रखें।
5. रचना मौलिक होनी चाहिए।
6. समय 10:00 PM , 19/04/2020 तक