Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश स्वयं है। यहां समाज धर्म, जाति, भाषा, और लिंग

देश स्वयं है। यहां समाज धर्म, जाति, भाषा, और लिंग के आधार पर बटा हुआ है। जहां ५००० वर्ष पुरानी सभ्यता, धर्म, व संस्कृति के नाम पर धर्म व संस्कृति के ठेकेदारों द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है और एक पौराणिक सभ्यता का छद्मावरण बनाकर समाज में हर प्रकार की कुरीति व अत्याचार को बढ़ावा दे कर समाज में सद्भाव को समाप्त कर समाज को छोटे छोटे वर्गों में बांटने की कोशिश की जाती रही है, जिसमें की एक अहम योगदान राजनीति का भी है। तथा समाज को धर्म, संस्कृति, जातिवाद व अंधविश्वास के छलावे में सदियों से छला जा रहा है, जिसे की हमें हर प्रकार से अंत करना है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक सभ्य समाज व संस्कृति प्रदान कर सकें। एक लेखक जितना अपने मनोभावों के प्रति संवेदनशील होता है उतना है देश व समाज की समस्याओं के प्रति सजग होता है। 

बतौर लेखक आप के सामने देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है। उसकी पहचान करते हुए उस के हल बताएं।

#सबसेबड़ीसमस्या
#challenge
#yqdidi
   #YourQuoteAndMine
देश स्वयं है। यहां समाज धर्म, जाति, भाषा, और लिंग के आधार पर बटा हुआ है। जहां ५००० वर्ष पुरानी सभ्यता, धर्म, व संस्कृति के नाम पर धर्म व संस्कृति के ठेकेदारों द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है और एक पौराणिक सभ्यता का छद्मावरण बनाकर समाज में हर प्रकार की कुरीति व अत्याचार को बढ़ावा दे कर समाज में सद्भाव को समाप्त कर समाज को छोटे छोटे वर्गों में बांटने की कोशिश की जाती रही है, जिसमें की एक अहम योगदान राजनीति का भी है। तथा समाज को धर्म, संस्कृति, जातिवाद व अंधविश्वास के छलावे में सदियों से छला जा रहा है, जिसे की हमें हर प्रकार से अंत करना है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक सभ्य समाज व संस्कृति प्रदान कर सकें। एक लेखक जितना अपने मनोभावों के प्रति संवेदनशील होता है उतना है देश व समाज की समस्याओं के प्रति सजग होता है। 

बतौर लेखक आप के सामने देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है। उसकी पहचान करते हुए उस के हल बताएं।

#सबसेबड़ीसमस्या
#challenge
#yqdidi
   #YourQuoteAndMine