हमेशा याद रखिए कभी किसी की, किसी के साथ तुलना मत कीजिए क्योंकि कोई किसी से कम नहीं होता है और सब अपनी अपनी जगह पर सही और महत्वपूर्ण होते हैं और बात श्रेष्ठता की रही तो ऐसा हैं की सभी लोग अपने स्थान पर श्रेष्ठ होते हैं एवं उत्कृष्ट समाज के निर्माण में सभी लोग अपना अपना विशेष योगदान देते है ©pradyuman awasthi #तुलना #blindtrust