Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंदी मतलब भारत माता के माथे की बिंदी, हिंदी मतलब

हिंदी मतलब
 भारत माता के माथे की बिंदी,
हिंदी मतलब अं अ: की बोली।
एक बिंदी की गैरमौजूदगी में 
जहाँ चिंता चिता होली।
हिंदी मतलब प्यारा सा एहसास,
जैसे कोई रिश्ता हो ख़ास।
हिंदी मतलब माँ का प्यार,
जो हर पल झलकता बेशुमार।
हिंदी मतलब पिता साया,
जिसने हमको प्यार से सहलाया।
हिंदी मतलब गुड़ का रस,
जो गर्मी में दिल में जाता बस।
हिंदी मतलब घर की खीर,
जिसे खाकर हमें ना चाहिए नीर।
हिंदी मतलब और क्या बोलू,
कितने शब्दों को इस तराज़ू में तोलू।
हिंदी मतलब सब भाषा का सार,
हिंदी भाषी होने पर है भारत का आभार।

©Pushpa Sharma "कृtt¥"
  #Hindidiwas #हिंदी_मतलब #भारत_माता #माथे_की_बिंदी #प्यारा_सा_एहसास #रिश्ता_ख़ास #नोजोटोहिंदी #नोजोटोराइटर्स