Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो कहीं दूर न‌ए साल मनाते है खट्टी मीठी यादों को

चलो कहीं दूर न‌ए साल मनाते है
खट्टी मीठी यादों को
परिवारों के संग बैठ कर
गिले-शिकवे
फिर से करते हैं
आओ न जाने कितने वर्ष बीत गए
परिवारों के साथ बैठकर
न्यू ईयर पार्टी
किए हुए
सोचा है 2023 में गिले-शिकवे दूर करेंगे
दोस्तों और परिवारों के साथ बैठ कर
गिले-शिकवे दूर करेंगे
हां मैंने 2023 में वादे किए हैं
कभी किसी का दिल ना दुखाऊगा
प्रेम की भाषा प्रेम से निभाऊंगा
देखो साथ देना
मेरा जो वादा किया है

स्नेह प्रेम दुलार देना

मेरे वादोको टूटने मत देना
देखो कब तक
वादा को निभाते रहूंगा

जलने वाले

कहीं मेरे वादो को तोड़ ना दे

#neew year

©sapna kumari #newyear 

#bornfire
चलो कहीं दूर न‌ए साल मनाते है
खट्टी मीठी यादों को
परिवारों के संग बैठ कर
गिले-शिकवे
फिर से करते हैं
आओ न जाने कितने वर्ष बीत गए
परिवारों के साथ बैठकर
न्यू ईयर पार्टी
किए हुए
सोचा है 2023 में गिले-शिकवे दूर करेंगे
दोस्तों और परिवारों के साथ बैठ कर
गिले-शिकवे दूर करेंगे
हां मैंने 2023 में वादे किए हैं
कभी किसी का दिल ना दुखाऊगा
प्रेम की भाषा प्रेम से निभाऊंगा
देखो साथ देना
मेरा जो वादा किया है

स्नेह प्रेम दुलार देना

मेरे वादोको टूटने मत देना
देखो कब तक
वादा को निभाते रहूंगा

जलने वाले

कहीं मेरे वादो को तोड़ ना दे

#neew year

©sapna kumari #newyear 

#bornfire
pawankumar7165

sapna kumari

Gold Star
Growing Creator