Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेड़ियाँ तोड़ दो । मैं तो पवन का झोका हू । ज़िस्स

बेड़ियाँ तोड़ दो ।

मैं  तो पवन का झोका हू ।

ज़िस्से तुम तोड़ नहीं सकते ।

मरोड़ नहीं सकते हा मेरा रूख जरूर बदल सकते हो ।

बेड़ियो मे जकड़ नहीं सकते ।

बेड़ियो को तोड़ दो ।

खूद को तुम मोड़ दो ।

ज़िन्दगी मे ऊबाल ला ।

कसम खा टू काल है ।

खूद का तू ढ़ाल है ।

तरण से तु ताल बन ।

©Author Shivam kumar Mishra
  #motivatation #Nojoto #nojotohindi  #vichaar