Nojoto: Largest Storytelling Platform

#GoldenHour :- आज मैं जो लिखने जा रहा हूँ । उसे आप

#GoldenHour :- आज मैं जो लिखने जा रहा हूँ । उसे आप अपने और मेरे जिंदगी से भी जोड़ सकतें हैं । ये कोई बड़ी बात नहीं । समझिये तो बहुत बड़ी बात है । हर किसी के लाइफ में एक बार नहीं कई कई बार ये क्षण ये पल घटित होता है। हर कोई किसी ना किसी बीमारियों से घिरा हुवा है । हर कोई मेडिसिन खाते खाते तंग आ चुका है । फिर भी मेडिसिन का सहारा वो नहीं छोड़ सकता । मैं भी पिछले 15 सालों से बीपी सुगर हार्ट की दवाएं लेते लेते थक सा गया हूँ । अब तो बस उस पल का इंतजार है । पता नहीं वो क्षण वो गोल्डन हावर ( golden hour)  कब आ जाये । सच की कसम यकीन मानिये आज की ये मेरी लेखनी सच में मेरी, आपकी सब की लेखनी से जुड़ी है । और इसे मैं अपनी कल्पना का भी नाम दे सकता हूँ । क्युकी मेरी ये आज की स्टोरी पूर्णतः सच्चाई पर आधारित है । ❤️❤️❤️

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #GoldenHour #Nojoto #Story #Tranding #Viral #Hindi #India #Love #Trand #happyness_is_life