Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता हैं। जब हम शुरू वात में मिले थे तो ऐसा था की

पता हैं।  जब हम शुरू वात में मिले थे तो ऐसा था की एक दूजे के लिए ही बने थे
 जीना एक दूसरे के बिना नहीं जी सकेगे फिर ऐसा समय आया की दूरियां अपने आप बनने लगीऔर बढ़ते गई 
हम तो फिर भीं उनकी नाराजगी में जी ले रहे थे फिर नफरतों का ऐसा दौर चालू हुआ की  साथ जीना भी दुस्वार हो गया 
आया एक दौर ऐसा भी की
उसकी खुशी  के खातिर
 दूर जाना भी गवार हो गया ।न जाने कैसे लेकिन रिस्तो को एक मौका मिल सा गया पर जो पहले जैसा प्यार था वो अब गुम होगया।अब भी रहते है दोनों साथ में लेकिन न प्यार है न लगाव हैं बस समाज  और परिवार के कारण  साथ रहना जरूरी हो गया अब बस साथ है न कोई कहने की बात है वो अपना मैं अपना अलग दुनिया मन में बनाए बैठे है  पहले जैसी बात नहीं फिर भी फिर भी खयालों की दुनिया में घर बनाए बैठे है। hmm झूठी कहानी सजाए बैठे हैं

©Neha
  मेरी कहानी पन्नों में उतारी
neha9499008154335

Neha

New Creator

मेरी कहानी पन्नों में उतारी #ज़िन्दगी

145 Views