अपने डर से क्यूँ विद्रोह नहीं हुआ बापू के तरीके से असहयोग नहीं हुआ हिंसा में सने हाँथ लहराते पथ्थर झुका पताका अपने ही देश की अरथी उठाते रहे निशब्द! वो हुँकार कहाँ थी 'राम नाम सत्य है' हमारे पूर्वज राम हैं या हमारे प्रतीक मर्यादा पुरषोत्तम राम क्या यह एक अवधारणा नहीं? सुप्रभात। जिज्ञासा ही जीवन में नूतनता लाती है। इसलिए सवाल करते रहिए। #सवालकरतेरहिए #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #yqbaba