राधा के प्रिय ,सबकी आंखों के तारे बालपल से लीला बिखेरे ओ मुरली वाले भोला सा बालक माखन चुराये इसकी लीला देख सारा जग आनंद मग्न हो जाये ऐसे है श्री कृष्ण हमाये एक नहीं तुझे लोगों कई नामों से बुलाये तेरे प्रेम गोकुल की हर गोपी डूब जाये आये आये कृष्ण कन्हैय्या हमाये "सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं" "हाथी घोडा पालकी जय कन्हैय्या लाल की" ©आकाश भिलावली वाला #जय_श्री_कृष्णा #Happy_janmashtami #DearKanha