Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़का था थोड़ा पागल सा हमेशा अपनी पढ़ाई में बिज

एक लड़का था थोड़ा पागल सा हमेशा अपनी पढ़ाई में बिज़ी रहेता था उसे मानो दुनिया से कोई मतलब ही नहीं था और बात बात गुस्सा करता था न जाने क्यों उसे छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था। हर बात पर चिड़ता सा था वो।फिर ए एक दिन एक परी न जाने कहा से उसकी लाइफ में आई पता नहीं ।और मानो उस लड़के की तो जिन्दगी ही बदल गई ।न जाने कब फोन पर बात करते करते बो दोनों दोस्त बन गए और न जाने बातों बातों में उनमें प्यार हो गया । बो परी इतनी प्यारी थी कोई शोक नहीं था उसका ना कुछ फेवरेट था उसका बो आज की दुनिया से बिल्कुल अलग थी।बहुत सिम्पल कोई सेंगार कुछ भी पसंद नहीं था उस को बस एक चीज पसंद थी उसको सब को प्यार करना सबको हमेशा हसाना और कुछ नहीं आता था मेरी परी को उस परी का हाथ थामे कब बो पागल सा लड़का उड़ने लगा उसे कुछ पता ही नहीं चला।बो लड़का अब सब को प्यार करने लगा था।हमेशा खुश रहने लगा था।गुस्सा करना तो बो मानो भूल ही गया था ।और उस क्युट सी परी का हाथ थामे बस जिंदगी जीने लगा था बो सब खुश थे। तभी न जाने किसकी नजर लग गई उन दोनों की खुशहाल जिंदगी को और। न जाने कहां से एक हवा का इक झोका आया और उसकी प्यारी सी परी न जाने कहा उडा ले गया। उस झोक के साथ बो बेचारा लड़का अपनी जिंदगी को ढूढता ही रह गया।उसकी जिन्दगी की सारी खुशियां दो पल में भिखर गई कुछ पता ही नहीं चला। ऐसा लगता था मानो बो परी उसकी सारी खुशी अपने साथ ही ले गई थी ।कुछ नहीं है अब उस लड़के की जिंदगी में पहले तो बो लड़का गुस्सा तो करता था पर अब तो न जाने अपने आप में ही घुट कर रह गया है बो किसी को कुछ नहीं कहता हमेशा। नजाने किस की यादों में खोया रहेता है ।सायद उस परी की ।इस उम्मीद के साथ की कहीं से तो कभी तो आएगी बो। कहीं से कभी तो फिर आएगा एक बार बो हवा का झोंका जो मेरी परी को  ले आएगा मेरे पास।

©Vishnu Kumar
  TRUE LOVE WITH PARI
vishnukumar7727

Vishnu Kumar

New Creator

TRUE LOVE WITH PARI #ज़िन्दगी

146 Views