White डियर दिसंबर जो कभी तेरे आने पे अदावत करता था अब ये दिल तेरे होने की इबादत करता है कल तक तेरे ठहर जाने पे थी रंजिश अब कुछ पल तो थम जा की ख्वाहिश बावरा मन जाने क्यूं तेरी हसरत करता है जो ख्वाब -ए - खाक हुए, तुने नए सपने संजोए जो आईना बन जिंदगी का खुद से खुद को रुबरु करवाए नई उम्मीदो नई सपनो की तु ही तो इनायत करता है ढल रहा खूद फिर जाने क्यूं हादसो का इलजाम रखता है तेरे गुजरने कि गुजारिश अब बेमानी सी लगती है कि तुझसे जुड़ी जिंदगी की हर कहानी लगती है कि इस बार अलविदा नही कहेंगे अगले साल हम फिर बेहिसाब मिलेंगे ©honey # दिसंबर