बस इतनी इल्तजा है मेरी तुझसे ए-दिलवर बस यूँ ही साथ निभाना तूँ मेरा सारी उम्र भर नहीं कहता कि सजा दूँगा वो चाँद तेरे सिर पर पर इक राज तुम्हारा रहेगा ताउम्र मेरे दिल पर बस यूँ ही साथ निभाना तूँ मेरा सारी उम्र भर। Sweety's Ankit- Ek Ehsas #NojotoQuote #बस_यूँ_ही_साथ_निभाना #Soulmate #Betterhalf #Lovequotes #Lifeevent #LoveLife #NojotoHindi #HindiShayari #HindiPoetry