Nojoto: Largest Storytelling Platform

खामोश वादियाँ तनहा सड़कें और मायूस खड़े ये देवदार

खामोश वादियाँ
तनहा सड़कें
और 
मायूस खड़े ये 
देवदार और चीड़ के पेड़
सब तुम्हारी
राह देख रहे हैं
कि तुम फिर आओगी
फिर गुनगुनाओगी
हम फिर मिलेंगे
इन वादियों में फूल
फिर खिलेंगे..🌼

©Kavi Kumar Ashok
  #Poetry #kavikumarashok in