Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हर अधूरे ख्वाब का तुम, हकीकत हो दोस्त मेरे ह

मेरे हर अधूरे ख्वाब का तुम, हकीकत हो दोस्त
 मेरे हर सांसों की तुम जरूरत हो दोस्त...

        
      गर ये फिज़ा बेरंग हो जाये, आसमां का हर तारा तंग हो जाये ..
दिल उड़ के पतंग हो जाए , ये मुमकिन ही नहीं 
हमारा साथ बदहवास उमंग हो जाए!
     
खुदा से गुज़ारिश है ऐ दोस्त अपना साथ गुलज़ार रहे , हमारी दोस्ती आबाद रहे 
मरने के बाद भी हमारा साथ रहे 
मेरे जनाजे पे चढ़े फूल भी तेरी ही बात कहे !!
#Happyfriendshipday❣️
    
     #Wordsbyudvigna #Dosti
मेरे हर अधूरे ख्वाब का तुम, हकीकत हो दोस्त
 मेरे हर सांसों की तुम जरूरत हो दोस्त...

        
      गर ये फिज़ा बेरंग हो जाये, आसमां का हर तारा तंग हो जाये ..
दिल उड़ के पतंग हो जाए , ये मुमकिन ही नहीं 
हमारा साथ बदहवास उमंग हो जाए!
     
खुदा से गुज़ारिश है ऐ दोस्त अपना साथ गुलज़ार रहे , हमारी दोस्ती आबाद रहे 
मरने के बाद भी हमारा साथ रहे 
मेरे जनाजे पे चढ़े फूल भी तेरी ही बात कहे !!
#Happyfriendshipday❣️
    
     #Wordsbyudvigna #Dosti