तुम्हें हंसता पाकर कुछ शोक धुमिल हो जाते । तुम्हें गाता पाकर यह , उन्माद शिथिल हो जाते । आद्रता भरे नयन हमारे शोक में डूबे बिचारे , तुमसे जो नैन मिलाते , नयन यह चंचल हो जाते , फिर तुम्हारे नेह पाकर , हृदय सम हृदय पाकर , विषाद में विलीन होकर , प्राणो के जल हो जाते , तुम्हें हंसता पाकर कुछ शोक यह धुमिल हो जाते ✍️vinod #AlvidaJumma #Dil #love #pyaar #Nojoto #vinodmehra #TikTok #Youtube #frienfship #ishq Piyush Bora 🇮🇳 यज्ञेश्वर वत्स NURI 😜.....(SARAVJEET KAUR)