Nojoto: Largest Storytelling Platform

पीड़ा ======== पीड़ा यानि दर्द से तुम क्या समझते हो

पीड़ा
========
पीड़ा यानि दर्द से तुम क्या समझते हो
जब बैगन को गैस मे सेकने से पहले चाकू
से चीरा लगते हैं कि बैगन जल्दी सिख जाए
एक वाकया हमेशा मेरे जहन मे आ जाता हैं
जब मै दिल्ली मे रहा करती हूँ computer
कोर्स करती थी, रास्ते मे हरिजन बस्ती पड़ती थी
वहां सुअरो की चीखने, चिल्लाने की आवाजे आती
थी, वो लोग सूअर को पकड़ते थे, सूअर को भी पता
चल जाता हैं कि उसका अन्तिम समय आ गया हैं
वो जान बचाना चाहते हैं पर मांस खाने वालों की कमी
कहाँ, तभी तो रोज लाखों जानवर, पक्षी कटते मरते हैं
तो ये लोग सूअर को बैगन की तरह चाकूओ से
घोपते हैं और हाथ पैर मू बांध देते हैं, जानवर तड़प तड़प
कर मर जाता हैं, कोई गला रेत कर मारा जॉ रहा हैं कोई
कांटा फेक कर फसाया जॉ रहा हैं, हम दो साल कोरोना से
झूजे तो मौत देख परेशान हो गये ये मासूम तो रोज अपनी
आहुति दे रोज खाने की प्लेट मे सजते हैं इन को भी जीने की
 इच्छा होती होंगी, बोल नहीं सकते पर feel कर सकते हैं 😓
please आज से अभी से मांस खाना छोड दीजिए और veg
खाना खाए और अपने बच्चो को भी शाकाहारी भोजन
खिलाए वही best होता हैं हमारे लिए, हिंसा और खून से दूर ok
guys 🙏🏼be human as you born human
इंसानियत यह सिखाती हैं कि सब की रक्षा करो जब तक जीवित हो 🙏🏼

©POOJA UDESHI #Peeda #suffering 

#MereKhayaal
पीड़ा
========
पीड़ा यानि दर्द से तुम क्या समझते हो
जब बैगन को गैस मे सेकने से पहले चाकू
से चीरा लगते हैं कि बैगन जल्दी सिख जाए
एक वाकया हमेशा मेरे जहन मे आ जाता हैं
जब मै दिल्ली मे रहा करती हूँ computer
कोर्स करती थी, रास्ते मे हरिजन बस्ती पड़ती थी
वहां सुअरो की चीखने, चिल्लाने की आवाजे आती
थी, वो लोग सूअर को पकड़ते थे, सूअर को भी पता
चल जाता हैं कि उसका अन्तिम समय आ गया हैं
वो जान बचाना चाहते हैं पर मांस खाने वालों की कमी
कहाँ, तभी तो रोज लाखों जानवर, पक्षी कटते मरते हैं
तो ये लोग सूअर को बैगन की तरह चाकूओ से
घोपते हैं और हाथ पैर मू बांध देते हैं, जानवर तड़प तड़प
कर मर जाता हैं, कोई गला रेत कर मारा जॉ रहा हैं कोई
कांटा फेक कर फसाया जॉ रहा हैं, हम दो साल कोरोना से
झूजे तो मौत देख परेशान हो गये ये मासूम तो रोज अपनी
आहुति दे रोज खाने की प्लेट मे सजते हैं इन को भी जीने की
 इच्छा होती होंगी, बोल नहीं सकते पर feel कर सकते हैं 😓
please आज से अभी से मांस खाना छोड दीजिए और veg
खाना खाए और अपने बच्चो को भी शाकाहारी भोजन
खिलाए वही best होता हैं हमारे लिए, हिंसा और खून से दूर ok
guys 🙏🏼be human as you born human
इंसानियत यह सिखाती हैं कि सब की रक्षा करो जब तक जीवित हो 🙏🏼

©POOJA UDESHI #Peeda #suffering 

#MereKhayaal
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon3