क्या तुम नहीं लौटोगे फिर उसी राह पर जिसके हम हमसफ़र हैं ? तुम्हारा तो पता नहीं अब मुश्किल मेरे लिए ये सफ़र है ! यूँ अचानक मिल जाना फिर अचानक बिछड़ जाना माना कि मोड़ आते हैं जिंदगी में पर पूरी जिंदगी ही मोड़ जाना पता नहीं तुम किस हाल में हो पर यहाँ अब हाल बेहाल हैं और टूटकर इस तरह बिखरें हैं कि टुकड़े टुकड़े कतरा कतरा खुद को जोड़ रहे हैं और जिस मोड़ पर छोड़ गए थे उसी से आगे धीरे धीरे बढ़ रहे हैं! बस इतना सा जानना है तुमसे। क्या तुम नहीं लौटोगे? #तुमनहींलौटोगे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT