एक सूरज है ज़िद्दी सा गोया सांझ को सुकून कर देता है बितती है शरद उसकी मखमल रज़ाई की करवटों में बसंत की धूप को इंद्रधनुष बन चौखट को तकता है भाती हैं उसे सूखे पत्तों की हरियाली रात चांदनी अखियन में नींद भरमाए दीद दिखाता है अब के बरस संगम की फज़ा लेकर आया ©Meera Bawri वो लड़का 🍁 #nojotowriters #kissekahaniyanaurkavitayen #musings #bawrikibatiyan #hindipanktiyaan #lekhani