Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ लोगों ने अपने भ्रम को नकार कर किसी झूठ का दामन

कुछ लोगों ने अपने भ्रम को नकार कर किसी झूठ का दामन थाम लिया है और उसी को सच मान कर जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं
(शेष अनुशीर्षक में) बस इतना समझ लीजिए कि आपको अपने जिंदगी के फैसले स्वयं लेने हैं यहां हर कोई जिंदगी को लेकर उतना ही भ्रमित है जितने की आप, भले ही आपको ये देखकर एहसास न हो शायद वो व्यक्ति आपसे सामाजिक , आर्थिक ओहदे में बहुत ऊपर हो पर यकीन मानिए आप उसको भी करीब से जानेंगे तो उसके भी भ्रम आप जैसे ही हैं। बात बस यह है ही हम में से कुछ लोगों ने अपने भ्रम को नकार कर किसी मिथ्या का सहारा ले लिया है और उसे ही सच मान कर आगे बढ़ रहे हैं। आपको आपसे बेहतर इस दुनिया में कोई नही जानता आपकी कमजोरियां आपकी इच्छाएं , आकांक्षाएं सही से और सम्पूर्णता से सिर्फ आपको ही मालूम हैं , बस आपको अपने प्रति ईमानदार रहना है पूरी तरह से, और उसी ईमानदारी से खुद से सवाल करना है फिर उन जवाबों के आधार पर खुद के फैसले करें । वो फैसले सही या गलत जो भी हूँ पर अंततः वो आपके खुद के फैसले होंगें किसी दूसरे से उधार लिए हुए या थोपे हुए नहीं। अपने सही और गलत दोनों की जिम्मेदारी उठाएं और इसी तरह से जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है और सार्थकता लायी जा सकती है।
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqlife #responsibility #philosophy #meaningoflife #goals
कुछ लोगों ने अपने भ्रम को नकार कर किसी झूठ का दामन थाम लिया है और उसी को सच मान कर जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं
(शेष अनुशीर्षक में) बस इतना समझ लीजिए कि आपको अपने जिंदगी के फैसले स्वयं लेने हैं यहां हर कोई जिंदगी को लेकर उतना ही भ्रमित है जितने की आप, भले ही आपको ये देखकर एहसास न हो शायद वो व्यक्ति आपसे सामाजिक , आर्थिक ओहदे में बहुत ऊपर हो पर यकीन मानिए आप उसको भी करीब से जानेंगे तो उसके भी भ्रम आप जैसे ही हैं। बात बस यह है ही हम में से कुछ लोगों ने अपने भ्रम को नकार कर किसी मिथ्या का सहारा ले लिया है और उसे ही सच मान कर आगे बढ़ रहे हैं। आपको आपसे बेहतर इस दुनिया में कोई नही जानता आपकी कमजोरियां आपकी इच्छाएं , आकांक्षाएं सही से और सम्पूर्णता से सिर्फ आपको ही मालूम हैं , बस आपको अपने प्रति ईमानदार रहना है पूरी तरह से, और उसी ईमानदारी से खुद से सवाल करना है फिर उन जवाबों के आधार पर खुद के फैसले करें । वो फैसले सही या गलत जो भी हूँ पर अंततः वो आपके खुद के फैसले होंगें किसी दूसरे से उधार लिए हुए या थोपे हुए नहीं। अपने सही और गलत दोनों की जिम्मेदारी उठाएं और इसी तरह से जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है और सार्थकता लायी जा सकती है।
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqlife #responsibility #philosophy #meaningoflife #goals