White शादी....... कहते है प्यार का बंधन होता है पर शायद प्यार मिलना भी आसान नहीं होता हैं, जिंदगी हर पल सबक सिखाती है जितना आसान सब लगता हैं उतना कुछ नहीं होता...इस रिश्ते में सब बदल जाता है रह जाती हैं तो लोगो की आपसे उम्मीदें और शायद हम भी सोचते है कितना अच्छा करे सब.....क्या इन सब के बीच ये जरूरी नहीं की हम क्या चाहते है शादी से या अपने जिंदगी से हमारी खुशियां किसमे हैं किस में नहीं। ऐसा नहीं हो सकता है की हम सबके बारे के सोच रहे तो लोग हमारे बारे में भी सोचे कि उसकी जरूरत क्या है शादी को प्यार का रिश्ता कहते हैं तो क्या कपड़े पहन लेने से पेट भर लेने से किसी को खुश रखा जा सकता हैं क्या प्यार कपड़े और खाने से मिल जाता हैं? इस रिश्ते में सबसे जरूरी है पति उसका साथ उसका प्यार क्या जिंदगी में इसके लिए भी संघर्ष करना पड़ता हैं... हां हो सकता है करते थे लोग पहले के समय में पर जिन्होंने ने किया वो कभी नहीं चाहते है कि कोई और भी हो जो वही संघर्ष करे उन्हें तो समझना चाहिए। लोग दूसरों से तुलना करते हैं पर ये तो गलत हैं तुलना तब उनसे भी करे जो आगे बढ़ चुके हैं कुछ चीजों में जो आगे है उनसे तुलना की जाती है और कुछ चीजों में जो पीछे रह गए उनसे जो कि गलत हैं। "किसी से क्या ही कहे कोई क्या बताए कि राते कभी कभी खुद को काटने को दौड़ती हैं कभी दिल करता हैं कि वो पास हो कि कभी दिल करता है उसे चूम लूं की दिल करता हैं की पास हो तो बाहों के भर लू। क्या कहूं किसी से करवट बदलते वक्त याद आती है आंखे बंद करू तो याद आती हैं हर पल हर घड़ी याद आती हैं ऐसी भी क्या मजबूरी ए जिंदगी की परीक्षा ले रहें जिंदगी से भी क्या शिकायत दर्द तो अपने भीं देते हैं सब समझते हुए भी। मेरी भी कुछ ख्वाहिसे है ये क्यों नहीं कोई पूछता हैं क्यों नहीं मेरी हालत समझता है आखिर जो वक्त जा रहा है क्या वो मुझे कोई ला कर दे सकता हैं जो कीमती समय आगे के अच्छे दोनो के बीत रहा कोई देगा। ये मुमकिन ही नहीं हैं की कोई दे तो कम से कम समझे आगे की जिंदगी का नहीं भरोसा मैं उन दिनों में इंतजार में अपने ये पल बिता दू। कहा जाता हैं पति का साथ हों तो हर मुश्किल पार की जा सकती है पर कोई ये नहीं बताया कि पति ही साथ न हो तो कैसे जीया जाता हैं मैं नहीं उन औरतों की तरह नहीं हिम्मत की अपने प्यार से दूर रह पाऊं लड़ाई भी करनी है प्यार भी करना हैं साथ भी रहना है सिर्फ उसके..…. तुम हो तो हम हैं,हम हैं तो सब कुछ हैं वरना कुछ नहीं,कुछ भीं नहीं। ©Kashima Yes #love_shayari #shadi आज का विचार