यकीन सब छोड देंगे मेरा साथ मगर तुम नहीं छोड़ोगे,मुझे यकीन है सब छोड देंगे मेरा साथ मगर तुम नहीं छोड़ोगे,मुझे यकीन है मना लोगे तुम गर रूठ जाऊ मैं तुमसे, मझे यकीन है मेरी हर छोटी बडी गलतियों पर बेशक डाटोगे मुझे मगर डाटने के बाद गले से कस कर लगाओगे मुझे यकीन है जानती हूँ चोट मुझे लगेगी बेशक मगर तकलीफ तुम्हें होगी रोउंगी मैं पर हर आँशु तुम्हारे ही होंगे,मुझे यकीन है मेरे रोने पर तुम वारे जाओगे हर बार ओर बच्चों के जैसे मुझे छुप कराओगे, मुझे यकीन हैं जिंदगी ने ताह उम्र का साथ नही लिखा हमारा तो क्या हुआ........ अपने दिल मे जिंदा रखोगे तुम, मुझे यकीन है मैं तुम्हारा इन्तजार करूँगी वहा भी जैसे यहा करती हूँ तुम मेरे दिल की आवाज सुन के आओगे मिलने मुझसे, मुझे यकीन है सब छोड देंगे मेरा साथ मगर तुम नहीं छोड़ोगे,मुझे यकीन है #यकीन #sb chhod denge sath mera#nojotohindi #nojotooffice