......Loneliness..... जिक्र जब भी तेरा करती हूं | महफूज सी खुद को महसूस करती हूं || यकीन नहीं होता कि अब तक... बेपरवाह प्यार भी तुझी से करती हूं || हां यह बात सच है कि... तेरे जाने के बाद थोड़ा तन्हा सी रहने लगी हूं | मगर क्या करूं अब आदत सी होने लगी है || जब थी करीब तेरे तो ... तुझसे जुदा होने का डर था || मगर अब किस की गुस्ताखी... बेफिक्रा जीने लगी हूं || इन खुली हवाओं में धीरे-धीरे घुलने लगी हूं... अब इन फिजाओं से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी हूं || हां अक्सर सुना है मैंने... अकेलापन इंसान को अन्दर से खोखला कर देता है | मगर इन फिजाओं की कुर्बत मेें ये सब मंजूर है मुझे ... #Loneliness #Poetry #Love ♥ #Like #Share #Nojoto @all