सच के साथ रहना अच्छा है, मगर जीवन में इतना सच भी नहीं जानना चाहिए,कि जीने की कोई उम्मीद ही ना बचे.... कुछ झूठ सच से ज़्यादा पाक और रौशन होते है,जिनसे ज़िन्दगी में झूठी उम्मीदों की रौशनी ही सही,मगर रौशनी होती तो है, कभी अँधेरों में नहीं ढ़केलती.... ©Chanchal Chaturvedi #पाक_झूठ #chanchal_mann #thoughtoftheday #fbpost #opiniones #truth #lifepost #life #hope #hibiscussabdariffa